Loading

अर्पित दुबे करमा, ककराही

सोनभद्र। आज भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व -जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) की नेतृत्व में चल रहा है कार्यक्रम जन जागरूकता अभियान के तहत कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए करोना कॉल के महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर लोगों को सैनिटाइज करते हुए घोरावल विधानसभा के न्याय पंचायत शाहगंज ,ग्राम पंचायत बेलाताड के गोबरिया,जामगांव, सिकरी, राजपुर,सहुआर के आसपास गांव में जाकर लोगों को सैनिटाइज करा मास्क वितरण करने का कार्य किया । लोगों ने इस अभियान का स्वागत करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में आम जनमानस का कोई ध्यान देने वाली पार्टी है तो केवल कांग्रेसी है ।जहां इस महामारी में , लोगों को बाहर निकल कर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए, वहां स्थिति क्या है यह सबको पता है । महंगाई चरम सीमा पर है लोगों के जेब पर महंगाई की मार भारी पड़ रही है, सरसों का तेल ₹200 लीटर के करीब पहुंच चुका है ,डीजल/ पेट्रोल का रेट आसमान छू रहा है, किसानों ने कहा कि इस स्थिति में खेती के समय में डीजल का रेट जिस तरह भाग रहा है, सीधे-सीधे दर्शाता है कि सरकार किसानों की हितैषी नहीं है और अगर इसी तरीके डीजल /पेट्रोल का रेट बढ़ता रहेगा तो स्वभाविक है की दैनिक जीविका की चीजो का भाव बढेगा ,इस महामारी में आम जनता अतिरिक्त भार लेने की स्थिति में नहीं है। मौजूदा सरकार इस चीज को सोचने समझने को तैयार नहीं है जहां करोड़ों युवा बेरोजगार हुए हैं और उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है इन सब विषयों पर कोई बोलने को तैयार नही है ।आशु दुबे ने कहा कि आम जनता समझ चुकी है कि पिछले 31 सालों में जब से उत्तर प्रदेश के अंदर कांग्रेस की सरकार नहीं है उनका कितना लाभ हुआ है और अब वह जातिगत भावनाओं में नही आकर सबको साथ लेकर चलने वाले पार्टी के साथ कदम से कदम बढ़ाएगी और अपने सहयोग से आम जनमानस के सहयोग से उत्तर प्रदेश के अंदर होने वाले चुनाव में कांग्रेस को सत्ता पर बैठाने का काम करेगी।।