Loading

– जिले के गणमान्य लोगों व्दारा एक से बढकर एक गीत काव्य पाठ कर सभी को किया मंत्र मुग्ध

सोनभद्र। गीत कस्तूरी संस्था के वैनर तले आज हिन्दी दिवस पखवारा के अवसर पर नगर स्थित प्रकाश पब्लिक स्कूल में काव्य गोष्ठि का आयोजन किया गया, जिससे जिले के गणमान्य लोगों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत काव्य पाठ कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का आयोजन गीत कस्तूरी संस्था की निदेशक डा०रचना तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तीर्थ राज पूर्व विधायक व मुख्य अतिथि मीथिलेश प्रसाद द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि राम लखन जंगली रहे। मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र,माला,कलम,प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तथा मंचासीन सभी अतिथियों को भी डा०रचना तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुशील राही,डा०गोपाल सिंह,विजय विनीत तिवारी सुशील पाठक,रवि प्रकाश चौबे,सौरव कान्त पति तिवारी अल्का कैशरी,राहुल कुशवाह,संदीप सिंह, अरूण पाण्डेय, दिवाकर दूबे, अमर नाथ, अभिषेक मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे। तथा संचालन डा०रचना तिवारी ने किया।