खबर 24 लाइव आकाशदीप मिश्रा (शक्तिनगर) संवाददाता
– शक्तिनगर पुलिस के मुनादी की कारवाई उपरांत किया गया कुर्की।
– पिपरी क्षेत्राधिकारी व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गैंगस्टर की संपत्ति हुई कुर्क।
उर्जांचल। सोनभद्र जिले में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में गैंगस्टर एक्ट में सजायाप्ता अपराधियों के खिलाफ संपत्ति कुर्की का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत शक्तिनगर थाना क्षेत्र के राजकिशन बस्ती निवासी अशोक कुमार पासवान उर्फ़ बोल्टा के घर की कुर्की पिपरी क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्र, दुद्धी मजिस्ट्रेट व प्रभारी निरीक्षक मिथलेश मिश्रा की मौजूदगी में किया गया। कुर्की से पूर्व शक्तिनगर थाना प्रभारी के निर्देशन में सोमवार सुबह में गैंगस्टर बोल्टा के बस्ती व मुहल्ले में लाउडस्पीकर से एलान करके मुनादी प्रक्रिया पूरी की गई। तत्पश्चात सोमवार दोपहर को उच्च अधिकारियों के मौजूदगी में शक्तिनगर पुलिस द्वारा कुर्की की कार्यवाही किया गया। कानपुर के बिकरु कांड के बाद पूरे प्रदेश में अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसके अंतर्गत सोनभद्र पुलिस ने भी सतर्कता बरतते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों में आर्म्स एक्ट में कई गिरफ्तारियां की और गैंगस्टर सजायाप्ता अपराधियों की संपत्ति की कुर्की की घोषणा किया। अभियान के अंतर्गत शक्तिनगर थाना प्रभारी ने मुस्तैदी दिखाते हुए अपराधियों की धर पकड़ में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखा और अपने थाना क्षेत्र में गैंगस्टर की सम्पत्ति को कुर्क कराया।