किशन पाण्डेय/सोनभद्र
रेणुकूट। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट द्वारा 5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ श्री आर के पाठक प्रमुख तकनीकी कारखाना द्वारा पर्यावरण शपथ के साथ किया गया, तत्पश्चात संस्थान के ईकाई प्रमुख श्री मनीष गर्ग, श्री आर के पाठक प्रमुख तकनीकी कारखाना, श्री विवेक गुप्ता प्रमुख पावर प्लांट, मानव संसाधन प्रमुख श्री राजीव दुबे, श्री विनय कुमार यादव प्रमुख पर्यावरण विभाग के संयुक्त प्रयास द्वारा संस्थान के अंतर्गत डोमेस्टिक सॉलिड वेस्ट प्लांट (आदित्य उद्यान एरिया) के पास पौधरोपण के साथ किया गया । उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्थान के पर्यावरण विभाग के वरिष्ठ कर्मचारियों के अलावा संस्थान के अनेकों विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम किया गया । वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान संस्थान के ईकाई प्रमुख श्री मनीष गर्ग द्वारा पर्यावरण के संरक्षण के विभिन्न उपायों के बारे में बताया गया तथा पर्यावरण के महत्व के बारे में भी प्रकाश डाला गया। महोदय द्वारा बताया गया कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा तथा जैविक संसाधनों का उपयोग करना होगा जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रचुर मात्रा में संसाधन उपलब्ध रहे।महोदय द्वारा बताया गया की इस वर्ष “बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन” का थीम है जिसे हम सबको मिलकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का रोकथाम करना होगा जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को अनवरत प्रदूषण से निजात मिल सके । कार्यक्रम के समापन के पश्चात संस्थान के कॉलोनी परिसर में रहने वाली सभी महिलाओं आदि को पर्यावरण के बारे में जागरूक किया गया तथा बाजार से घरेलू सामान लाने हेतु जूट का थैला भी उपहार स्वरूप वितरण किया गया ।
विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर संस्थान द्वारा उक्त कार्यक्रम में सरीक हुए वरिष्ठ अधिकारियों में श्री प्रभात कुमार पांडे, श्रीमति निमिषा सिंह, संदीप सिंह, राकेश सिंह, ऋषभ चोपड़ा, डा ० अनिल त्रिपाठी, अजय मंतोड़ा, बिभूधर पांडे, धारा सिंह, सतीश कुमार सिंघी एवं श्रमिक संघ के पदाधिकारी में श्री राकेश पांडे एवम अनेकों संविदा श्रमिक के अलावा संस्थान के वरिष्ठ CSR अधिकारी श्री अमर सिंह सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।