Loading

किशन पाण्डेय सोनभद्र


रेणुकूट। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के इकाई प्रमुख मनीष गर्ग, मानव संसाधन प्रमुख राजीव दुबे के मार्गदर्शन में संचालित सी एस आर कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान के ओल्ड सी पी के बगल में स्थित दुग्ध खटाल पर आज एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया साथ ही वहां के झोपड़िया में रहने वाले लोगों के बच्चों को शिक्षा में भी लाभ दिलाने हेतु शैक्षणिक कीट कापी ,ड्राइंग बुक, इरेज़र, शार्पनर व कलर पेंसिल इत्यादि का वितरण संस्थान के श्रीमती निमिषा सिंह प्रमुख कर्मचारी संबंध द्वारा किया गया जिसमें कुल करीब 52 बच्चे लाभान्वित हुए । उक्त चिकित्सा शिविर का आयोजन संस्थान के ओ एच सी विभाग के महिला चिकित्सक डॉ विजयलक्ष्मी त्रिपाठी, सुशील कुमार सचान तथा सी एस आर विभाग के अधिकारी अमर सिंह व श्रीमती अर्चना तिवारी के संयुक्त प्रयास द्वारा करीब 67 मरीजों को भी उपचार के साथ-साथ उनमें दवाएं भी वितरित किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में उक्त खटाल के संतोष कुमार यादव, श्याम सुंदर यादव, बिजेंदर यादव, सुनैना, सीमा, सरिता आदि लोगों ने अपने अहम भूमिका निभाई जिसके लिए संस्थान के ग्रामीण विकास अधिकारी अमर सिंह द्वारा सभी की मंगल कामनाओं सहित आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया।