Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

सोनभद्र-: पालघर महाराष्ट्र में हुई साधु की निर्मम हत्या पर जहां संपूर्ण देश शोकाकुल है वही विश्व हिंदू परिषद ने आज 28 अप्रैल 2020 को मृतक आत्माओं के लिए श्रद्धांजलि व उपवास कार्यक्रम रखा है।

विश्व हिंदू परिषद के सोनभद्र विभाग के विभाग मंत्री राजेश सिंह ने इस बात का आवाहन किया कि आज सायं अपने घर पर दो दिया अनिवार्य रूप से मृतक आत्माओं की श्रद्धांजलि हेतु जलाएं साथ ही सायं काल में उपवास भी रखें।

वही बजरंग दल के रेणुकूट जिला संयोजक संदीप गुप्ता ने बताया कि पालघर की घटना संपूर्ण हिंदू समाज निंदा करता है व आज सभी को एकजुट होकर अपनी अपनी घरों में सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन का पालन करते हुए दीपक जलाना चाहिए और उपवास रखना चाहिए।