Loading

सोनभद्र (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)

★8 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा ” गन्दगी मुक्त भारत” अभियान

★प्रा० वि० रेही में शिक्षकों ने की सफाई, हुआ पौधरोपण

★संकुल प्रभारी सौरभ में किया पौधरोपण, 10 पौधों को लिया गोद

★अभिभावकों व ग्रामीणों को सफाई के प्रति किया गया जागरूक

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सभी विद्यालयों में आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर “गन्दगी मुक्त भारत” अभियान चलाये जाने के निर्देश के अनुपालन में विकास खण्ड घोरावल के परिषदीय विद्यालयों में साफ-सफाई, पौधरोपण किया गया।

बीईओ घोरावल उदयचंद राय ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा व राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय द्वारा एक सप्ताह तक “गन्दगी मुक्त भारत” अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। अभियान का उद्देश्य मुलतः ग्रामीण इलाकों में लोगों को साफ-सफाई, आसुत जल का प्रयोग करने हेतु जागरूक करना है।
उसी अनुक्रम में प्राथमिक विद्यालय रेही के समस्त शिक्षकों व रसोईयों द्वारा विद्यालय परिसर व आसपास सफाई अभियान चलाया गया। संकुल प्रभारी सौरभ कार्तिकेय द्वारा विद्यालय में दस पौधों का रोपण कर उन्हें गोद लिया गया। साथ ही गाँव मे भ्रमण कर अभिभावकों व ग्रामीणों को गंदगी व दूषित पेयजल से होने वाली समस्याओं को अवगत कराते हुए सफाई के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान कोविड महामारी के दिशा-निर्देशानुसार मास्क प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखा गया।
इस अवसर पर सौरभ कार्तिकेय, दिवाकर तिवारी, विजय बैसवार, सरिता, राशनी सिंह व रसोइया बेबी, इंद्रावती, हीरावती उपस्थित रही।