संतोष कुमार गुप्ता/बीजपुर
बीजपुर (सोनेभद्र) दुद्धी विधानसभा क्षेत्र चेतवा ग्राम सभा में बने आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के चलता एक वार्ड बॉय पूरा हॉस्पिटल वहा पर डॉक्टरों कि तैनाती के बावजूद भी डॉक्टर साहब अपने कर्तव्यों को निर्वाह करते नही दिखे डॉक्टर साहब कभी कभी आते है महीने में एक दो बार अगर डॉक्टर साहब का मन किया तो नहीं तो हॉस्पिटल में मरीज आए या जाए डॉक्टर सब तो अपनी मौज में सरकार से समय पर उनका वेतन आना चाहिए डॉक्टर साहब आए या नहीं उनका हाजिरी लग जा रहा है यहां पर फार्मासिस्ट की भी तैनाती है लेकिन आज तक फार्मेसिस्ट को लोग पहचानते भी नहीं जनाब है कौन , सिर्फ एक वार्ड बॉय संजीव सिंह के भरोसे पूरा हॉस्पिटल चल रहा है हॉस्पिटल में गंदगी चारों तरफ फैली हुई है शौचालय सहित अन्य जगह में कोई भी साफ सफाई नहीं है इसको लेकर ग्रामीणों ने उनका विरोध किया और नियमित समय से डॉक्टरों की उपस्थिति के लिए आवाज उठाई वहीं भाजपा मंडल मंत्री ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि यहां पर केवल आयुर्वेद विभाग के वार्ड बॉय के भरोसे पूरा हॉस्पिटल चल रहा है इसकी शिकायत हम लोगों ने अधिक उच्चाधिकारियों से की लेकिन वहां से पता चलता है कि 3 डॉक्टरों की पोस्टिंग की गई है लेकिन कभी भी ग्रामीणों में डॉक्टर साहब को अभी तक हॉस्पिटल में बैठते नहीं देखा।