(सोनभद्र कार्यालय)
रेणुकूट-: किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार किसी का दर्द मिल सके तो लो उधार किसी के वास्ते हो तेरे दिल मे प्यार जीना इसी का नाम है , जी हां इसी भावना से प्रेरित होकर चौथी खेप में प्रयास रक्तदान समूह ने कोविड 19 महामारी के चलते लॉक डाउन से उत्त्पन्न समस्या जिसका सबसे ज्यादा असर समाज के उन लोगो पर पड़ा है जो समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति हैं। जिनका राशन कार्ड भी नही है और ये लोग कबाड़ जैसी चीजे बीनकर अपना तथा अपने परिवार का जीवकोपार्जन करते थे। आज रेणुकूट के विश्वकर्मा नगर स्थित धरिकार बस्ती के लगभग बीस परिवार गीता, किरण, आकाश सरस्वती देवी, उर्मिला, विफनी देवी, मुनिया, मदिनों, अतवरिया, पार्वती,
सरिता, पानपती, रीना, सूरज, हरेंद्र, कल्लू, संदीप ऐसे परिवार को चिन्हित करने में फकरुद्दीन अंसारी व राजेन्द्र सिंह का योगदान रहा आज जो सामग्री भेंट की गई उसमे चावल, आटा, दाल, आलू,तेल,गुड़ दिया गया जिसमें सहयोग अशोक ठाकुर,नरेश, राजेन्द्र,फकरुद्दीन अंसारी का भी रहा
जिसमें मुख्य तौर पर आज वितरण के कार्य ने अपनी सहभागिता देने वाले प्रयास फाउंडेशन के सचिव दिलीप दुबे, सहायक सचिव राजेश पासवान, शुभम केशरी रहे। प्रयास सचिव दिलीप ने कहा कि अपने जिस्म से दो बूंद खून और अपने हाथों से दो किलो राशन कोई बड़ा जिगर वाला ही दे सकता है जिसका उदाहरण बने अशोक शर्मा ने पुत्र प्राप्ति के उपलक्ष्य में 10 पैकेट का सहयोग किया और कहा कि इस विकट समस्या में सबको आगे आकर मदद करना चाहिए।