एस.के. दुबे (करमा)
ककराही/सोनभद्र। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के जिला अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा प्रधानाचार्य हंस वाहिनी इंटरमीडिएट कॉलेज कसया कला सोनभद्र के द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र को पत्र द्वारा अवगत कराया गया माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित कक्षा 09,10 प्री मैट्रिक छात्र वृत्ति व क्षति पूर्ति फार्म बच्चो द्वारा आन लाइन भरा जा चुका है। परंतु वेव साइड अवरूद्ध होने के कारण 60 प्रतिशत से अधिक विद्यालयों के द्वारा फार्म डाटा डी आई ओ एस एवम् जिला समाज कल्याण अधिकारी को अग्रसारित नहीं होने से हजारों छात्र छात्राओं के छात्र वृत्ति मिलने में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। छात्र वृत्ति डाटा अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर तक थी।प्रधानाचार्यो का कहना है कि 10 दिसंबर से ही वेव साइड काम करना बंद हो गई। जिससे कक्षा 09,10 के बच्चो का डाटा अग्रसारित नहीं हो सका। इस संबंध में उमाकांत मिश्र जिलाध्यक्ष माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा ने समाज कल्याण विभाग व डी आई ओ एस से वार्ता की तो उन्होंने कहा कि वेव साइड के विषय में जनपद स्तर से कुछ नहीं किया जा सकता है। इसके लिए निदेशक समाज कल्याण से पत्राचार कर कार्यवाही एवम् तिथि बढ़ाए जाने की मांग की गई है। श्री मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा 09,11 के पंजीकरण फार्म की अवधि 10 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। इस लिए छात्र वृत्ति तिथि व आग्रसरित करने की तिथि को भी बढ़ाया जाना न्यायोचित होगा। वरना 60 प्रतिशत से अधिक बच्चे छात्र वृत्ति व क्षति पूर्ति पाने से वंचित रह जाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र राम सरन द्विवेदी ने बताया कि जिलाध्यक्ष के द्वारा उक्त आशय की जानकारी दी गई है। जिसे जल्द ही समाज कल्याण विभाग को पत्राचार कर कार्यवाही के लिए प्रेषित किया जाएगा।