रविंद्र पाण्डेय-(बीजपुर)
बीजपुर ( सोनभद्र ) स्थानीय थानाक्षेत्र के पुनर्वास प्रथम निवासी एक बृद्ध की बैल के हमले से सोमवार की सायं मौत हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सायं 82 वर्षीय हरदेव प्रसाद पुर्नवास प्रथम स्थित अपने घर के पास खड़े थे तभी एक छुट्टे बैल ने अचानक उनपर हमला कर दिया जिससे उनको गंभीर चोट लग गई व वहीं बेहोश हो गए ।आनन फानन में बेहोशी की हालत में परिजनों ने उन्हें एन टी पी सी रिहन्द के धन्वन्तरि चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहाँ प्राथमिक उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस दर्दविदारक घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
आस पास के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह बैल एक पशुपालक का पालतू है जो इसके पहले भी कई राहगीरों पर हमला बोल चुका है व कई घटनाएं इसके द्वारा हो चुकी हैं इसके बाद भी उक्त पशुपालक इस बैल को खुला छोड़ के रखता है ।
उक्त घटना से ग्रामीणों में पशुपालक के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है।