सोनभद्र (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)
★ घोरावल के कुशहरा ग्राम में पौधरोपण कर की शुरुआत
★ वि०बी० वे० ए० और यू टेक ने कुशहरा ग्राम से की शुरुआत
★ महामंत्री इन्दुप्रकाश ने की अभियान की सराहना
सोनभद्र। प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायती राज क्रांति सिंह के आह्वान पर व यू टेक के जिला संयोजक शिवशंकर भारती जी की अगुआई में व विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के महामन्त्री इंदुप्रकाश सिंह की उपस्थिति में एक साथ 11 जनपदों में अमर स्मृति पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गयी। जिसके क्रम में आज विकास खण्ड घोरावल के कुशहरा गाँव मे मृतक सफाई कर्मी स्व0 इंद्रदेव की स्मृति में उनके पुत्र अंकुश के हाथों 5 पौधों को रोपित कर इस अभियान की शुरुआत की गयी।
विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर असोसिएसन के महामंत्री इंदु प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के अंतर्गत किसी भी सरकारी कर्मचारी के परिवार में इस तरह के दुखद घटना के घटित होने पर मृतक आत्मा की स्मृति में 5 पौधो को रोपित किया जाता है जिसमे से 1 पौधा फूल का होना अनिवार्य है। इसके पीछे तर्क समझते हुए कहा कि ये पौधे वातावरण हरित व शुद्ध करने के साथ मृतात्मा का परिजनों को हमेशा स्मृति व लगाव का अनुभव कराते है।