घोरावल (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)
लीला पुरुषोत्तम भगवान श्री_कृष्ण जी के जन्मोत्सव (जन्माष्टमी) के पावन पर्व पर श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर “महुआंव पाण्डेय “पर
प्रेरित धर द्विवेदी व प्रज्ज्वल धर द्विवेदी द्वारा श्री सिद्धेश्वर महादेव जी का विधि विधान पूर्वक पूजन कर दुग्धाभिषेक,हवन, आरती आचार्य श्री श्याम धर द्विवेदी द्वारा सम्पन्न कराया गया। भगवान शिव को प्रिय बेलपत्र,मांग, धतुरा, दूब,मंदार,शमि, व नीलकंठ आदि साथ सुगन्धित फूलों से पूजन किया गया।इस अवसर पर जनार्दन पांडेय,राम अनुज धर द्विवेदी, शिवम् धर द्विवेदी व प्रकाश धर द्विवेदी सहित अन्य गांव के लोग उपस्थित रहे।