घोरावल (परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)
घोरावल। ख़िरीहिटा मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट में एक महिला घायल हो गई।पुलिस के अनुसार ख़िरीहिटा निवासी संजू देवी (25) ने कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि ख़िरीहिटा गांव के ही यज्ञनाथ तथा रामदास ने जमीन सम्बंधित विवाद में उसके साथ गाली गलौज व मारपीट किया, जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने घायल संजू देवी (25) का मेडिकल परीक्षण तथा उपचार घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया।इस सम्बंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।