सोनभद्र कार्यालय
बीजपुर ( सोनभद्र )। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामसभा जरहा के टोला बियाडाड़ का एक युवक गुरुवार को जंगल में पेड़ पर चढ़कर लकड़ी काटते समय पैर फिसलने के कारण गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामें की कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया।प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव ने बताया कि नंदलाल सिंह गौड़ उम्र 25 वर्ष पुत्र मन्नू सिंह गौड़ निवासी ग्राम जरहा टोला बीयाडाड़ गुरुवार को जंगल में लकड़ी काटने गया था।लकड़ी काटते समय डाल टूट गई जिससे वह नीचे गिर गया।गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।आसपास के लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों तथा स्थानीय पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। वही इस दर्दनाक मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।