Loading

सोनभद्र कार्यालय
सोनभद्र। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल L 1 डा. सरोज जी अधीक्षक रहें हैं समाजसेवक घोरावल की जनता शिकायत पर जिला अधिकारी महोदय द्वारा पद से हटाया गया कुछ दिनों के बाद L 1डॉक्टर सरोज जी सीएमओ द्वारा सह नोडल अधिकारी बनाया गया शासन का आदेश है L 3 सह नोडल अधिकारी बनता है उत्तर प्रदेश सरकार का उल्लंघन किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी सह नोडल अधिकारी डा. सरोज जी द्वारा बगैर पंजीकरण हॉस्पिटल क्लिनिक पैथोलॉजी डायग्नोस्टिक संचालकों को संरक्षण दिया जा रहा है जनपद सोनभद्र अति पिछड़ा आदिवासी जनपद होने से प्रदेश सरकार की छवि खराब कर रहे हैं सह नोडल अधिकारी डॉक्टर सरोज के द्वारा सरकार की योजनाएं जनता तक नहीं पहुंच पहुंच पा रही है प्रतिदिन सारी सुविधाएं बोलोरो जाने की सुविधा मिलता है आम जनमानस की योजनाएं बंटाधार किया जा रहा है एवं नोडल अधिकारी सह नोडल अधिकारी डा. सरोज जी के कार्य प्रणाली से हम जनता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है जनपद सोनभद में गैर पंजीकृत हॉस्पिटल क्लीनिक पैथोलॉजी डायग्नोस्टिक संचालित करके आम जनमानस का शोषण बहुत किया जा रहा है आई एवं गरीब जनमानस से धन का उगाई की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बगैर पंजीकृत हॉस्पिटल क्लिनिक पैथोलॉजी डायग्नोस्टिक संचालकों को संरक्षण दिया जा रहा है जिससे कि फर्जी हॉस्पिटल पैथोलॉजी क्लिनिक डायग्नोस्टिक रेडियोलॉजिस्ट नहीं है और बोलबाला है जिले में तो ऐसे ऐसे हॉस्पिटल चल रहे हैं जो बिना मानक और डॉक्टर की अदर जनपद से गलत तरीके से लगाया गया है किसी की डिग्री लगाकर कोई भी हॉस्पिटल क्लीनिक पैथोलॉजी डायग्नोस्टिक खोल दिया जा रहा है जनहित को देखते हुए बग़ैर पंजीकृत हॉस्पिटल क्लिनिक पैथोलॉजी डायग्नोस्टिक की जांच टीम
के गठित के साथ दूध का दूध पानी हो जाएगा और L 1 डा. सरोज जी सह नोडल अधिकारी के ऊपर कार्यप्रणाली की जांच समिति गठित करके कार्रवाई की जाए इनकी भूमिका सबके जनता के सामने आ जाए इन लोगों को संरक्षण में कई हॉस्पिटल फर्जी ढंग से चल रहे हैं इसका नमूना आपके सामने रख रहे हैं आने की तरफ साफ हो जाएगा हॉस्पिटल पैथोलॉजी क्लिनिक डायग्नोस्टिक पर कार्यवाही होते ही कुछ दिनों के बाद रजिस्ट्रेशन मोटे हेडिंग में बोर्ड लग जाता है मजे की बात यह है कि हॉस्पिटल का संचालन अधिकतर ब्लॉक क्षेत्र में खोल दिया गया है चाहे हॉस्पिटल क्लिनिक पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड जो स्वास्थ्य विभाग की फल फूल फूल रहा है।