Loading

डाला । नगर पंचायत अन्तर्गत डाला बाजार में डुडा से बनाई जा रही चार सड़कों का अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा ने रविवार की सुबह ग्यारह बजे निरिक्षण किया । अपर जिलाधिकारी ने एक सड़क की गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित लोगो को फटकार लगाए। जांच पड़ताल के दौरान डाला नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) गायब रहे। नव सृजित नगर पंचायत बनते ही आवश्यक सड़क नाली खडंजा का निर्माण करने के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है। सड़क की ढलाई के पश्चात बोरे को लगतार तराई की जानी चाहिए लेकिन, ठेकेदारों द्वारा खानापूर्ति के लिए भस्सी डाल कर पानी गिरा दिया गया है जिस पर एडीएम ने नाराजगी जताई । लक्ष्मण नगर, नई बस्ती, पटेहरा टोला, रामलीला मैदान के पास जाकर जगह जगह रोड नाली का निरिक्षण किया, नई बस्ती मे नाली पर कवर पटिया न होने की वजह से नगर पंचायत कर्मीयो को फटकार लगाई। जांच पड़ताल के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा टेलिफोनिक शिकायतें आती रहती है जिसको लेकर नगर पंचायत के कार्यो समय समय रुटीन निरिक्षण किया जाता है। साथ ही प्रस्तावित तहसील मार्ग का भी निरिक्षण करके जल्द ही मार्ग को खाली कराए जाने की बात कही। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन, भाजयुमो उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह सोनू, हनुमान सिंह, संतोष अग्रहरी, राजेश पटेल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।