किशन पाण्डेय/सोनभद्र
शक्तिनगर। डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज नवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडे जी ने अपने संबोधन में योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि योग एक कला के साथ-साथ विज्ञान भी है जो शरीर, मन, आत्मा एवं परमात्मा को एक जुट बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साथ ही साथ उन्होंने इस बात पर विशेष जोर देते हुए कहा कि योग भारत की विरासत भी है जो आज पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो रहा है। अंत में योग की महत्ता को निश्चित रूप में स्वीकारते हुए उन्होंने बताया कि जो करें योग उनके भागे रोग तथा योग से ही इंद्रियों पर विजय भी पाई जा सकती है। तदुपरांत कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक के लगभग 200 छात्र-छात्राओं तथा प्राचार्या सहित सभी अध्यापक- अध्यापिकाओं ने पी ई टी श्री आर डी प्रसाद एवं सुश्री अल्पना शर्मा के दिशा निर्देशन में ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, शलभासन, पद्मासन, वज्रासन, पर्वतासन, पवनमुक्तासन, नौकासन, चक्रासन एवं हलासन कर इसके लाभ से भी अवगत हुएl साथ ही साथ योग से संबंधित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें विद्यालय के प्रत्येक सदन से 4 -4 प्रतिभागियों ने अपना हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कक्षा बारहवीं के छात्र शाश्वत प्रकाश शुक्ला ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए योग एवं आसन के महत्व को दर्शाते हुए बताया कि योग शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास के साथ-साथ आत्म विकास को भी बढ़ाता है तथा यह वर्तमान में स्वयं के आर्थिक विकास का एक माध्यम भी हो सकता है । अंत में शांति पाठ के माध्यम से कार्यक्रम संपन्न हुआ जोकि अत्यंत लाभदायक एवं सराहनीय रहा ।