Loading

अविनाश/दुध्दी

सोनभद्र। स्थानीय थाना दुद्धी पुलिस द्वारा अवैध बालू खनन के प्रकरण में 01 अदद ट्रैक्टर मय ट्राली को किया गया जब्त- अवगत कराना है कि 04.12.2023 को थाना दुद्धी पर सूचना मिली कि ग्राम नगवां से अवैध बालू खनन कर ट्रैक्टर से परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष दुद्धी द्वारा नगवां नदी पर पहुंचकर देखा तो अवैध बालू खनन कर ट्रैक्टर से परिवहन किया जा रहा था पुलिस को देखकर ड्राइवर ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा मौके से 01 अदद ट्रैक्टर व ट्राली (बिना नंबर प्लेट) बालू लदा हुआ, को कब्जे में लिया गया ।