हर्षवर्धन केसरवानी/राबर्ट्सगंज
सोनभद्र। विश्व के लगभग हर देशो में निवास करने वाली आदिवासी जातियां आज भी अपनी आदिम पुरातन सभ्यता की थाथी को सुरक्षित रखें हुए है। विंध्याचल पर्वत के दक्षिणी भाग में आदिकाल से विभिन्न आदिवासी जातियां निवास करती चली जा रही हैं। अपनी सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक जीवन एवं भाषा के कारण यह जानी एवं पहचानी जाती हैं। वाराणसी दूरदर्शन केंद्र के निदेशक अजय राय के निर्देशन में आदिवासियों के वाचिक, साहित्य,कला, संस्कृति, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक जीवन पर शोधकार्य कर चुके इतिहासकार, पुराविद् संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के विशेषज्ञ, रामायण कलचर मैपिंग योजना के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार केसरवानी का आदिवासी समाज और सांस्कृतिक मूल्य विषय पर एंकर मीनाक्षी दीक्षित द्वारा लिए गए साक्षात्कार का प्रसारण वाराणसी दूरदर्शन केंद्र के डीडी उत्तर प्रदेश चैनल पर 12 जनवरी, दिन- शुक्रवार, रात्रि 10:00 बजे प्रसारित होगा।