Loading

विक्की यादव/रेणुकूट

रेणुकूट (सोनभद्र)। मुर्धवा में स्थित सोनभद्र हुंडई शोरूम में शुक्रवार को बहुप्रतीक्षित हुंडई वेन्यू कार की लॉन्चिंग बड़े ही धूमधाम से किया गया। शोरूम के अधिष्ठाता निशांत पांडेय व उनकी छोटी बहन आराध्या पांडेय ने रिबन और केक काटकर नए कार की लांचिंग की। इस मौके पर निशांत पांडेय ने गाड़ी की विशेषताओं व खूबियों को विस्तार से बताया। कहा कि विभिन्न सेगमेंट में हुंडई के दस कार मॉडल भारतीय बाजार में अपनी धूम मचा रहे हैं। इसी श्रृंखला में नई वेन्यू कार बड़े और बाहरी लुक के साथ रोड पर शानदार प्रस्तुति करने में सक्षम है। बेहद कम दाम में हुंडई ने बेहतरीन कार मार्केट में लॉन्च किया है। डिजाइन टेक्नोलॉजी फंक्शनलिटी एवं स्पेस का विशेष ध्यान रखते हुए यह कार ग्राहकों के अनुभव को नई ऊंचाई देगी और हुंडई एसयूवी लाइफ को नया आयाम मिलेगा। कार आरामदायक सुविधाजनक होने के साथ ग्राहकों के जुड़ाव के मानक को सुदृढ़ करेगी। सुरक्षा के मापदंडों को पूरा करते हुए कई अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वेन्यू कार ग्राहकों में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहेगी। इस अवसर पर मोहम्मद फारुक सुनील दुबे, मनोज मिश्रा, सज्जन अग्रवाल, विजय गुप्ता, मिंटू शर्मा व अनेकों स्टाप आदि लोग मौजूद रहे।