Loading

रामप्रवेश गुप्ता बीजपुर

बीजपुर। डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में आज 26 नवंबर को बड़े हीं उत्साह के साथ संविधान दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमृतसर डीएवी के पूर्व छात्र एवं एनटीपीसी रिहंदनगर में अधिकारी के पद पर कार्यरत श्री राम लायक जी को विद्यार्थियों के स्काउट ताली के बीच पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। मुख्य अतिथि ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब को नमन किया। इसके बाद डॉ आर के झा, डॉ राजेश श्रीवास्तव, मनोज पाण्डेय,एस पी तिवारी, प्रशांत प्रियदर्शी, सौरभ कुमार , हरिश्चंद्र वर्मा एवं ज्योत्सना यादव ने विद्यार्थियों के साथ बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। प्राचार्य श्री राजकुमार ने अपने संदेश में बताया कि डॉ बाबा साहेब का संविधान निर्माण में अभूतपूर्व योगदान रहा है। समाज के उपेक्षितों एवं गरीबों के लिए उन्होंने विशेष ध्यान रखा। आज बाबा साहेब पूरे विश्व के लिए प्रेरणा पुरुष एवं पथ प्रदर्शक हैं। उनके पदचिन्हों पर चलकर समाज के दबे-कुचले और उपेक्षित समुदाय के विकास में योगदान देने के लिए डीएवी संस्था कटिबद्ध है। इस क्षेत्र में कार्य करने मे एनटीपीसी प्रबंधन का अभूतपूर्व सहयोग हमें मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के निर्देशन में संविधान सभा द्वारा निर्मित भारतीय संविधान भारत में सामाजिक सद्भाव का आधार है।यह संपूर्ण भारत वर्ष को अखंड बनाए रखने में कामयाब साबित हो रहा है। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम लायक जी ने बाबा साहेब को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि डॉ बाबा साहेब बोधिसत्व भीमराव अंबेडकर जैसे लोग शताब्दियों में विरले हीं जन्म लेते हैं। उन्होंने बताया कि आज सर्वोच्च न्यायालय में बाबा साहेब की प्रतिमा लगाई जा रही है। बाबा साहेब एक प्रसिद्ध विधिवेत्ता थे।

सामाजिक ऊंच-नीच के दौर में बाबा साहेब ने शिक्षा के क्षेत्र में जो ज्ञान अर्जित किया; वह अतुलनीय है। आप सभी विद्यार्थी उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें। डीएवी संस्था संस्कार युक्त , देशभक्ति से परिपूर्ण, आधुनिक शिक्षा देने के लिए जानी जाती है। मैंने अपने बच्चों को भी डीएवी में हीं पढ़ाया। आप सभी डीएवी के छात्र हैं, हमेशा आगे बढ़ते रहें और आज संविधान दिवस के अवसर पर बाबा साहेब से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में महत्वपूर्ण योगदान देने का संकल्प लें ‌। डॉ आर के झा ने बाबा साहेब को कोटि-कोटि नमन करते हुए मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।