संदीप शर्मा/अनपरा
अनपरा। नगर निकाय चुनाव 2023 अनपरा व्यापारियों ने हुंकार भरी नगर पंचायत चुनाव 2023 की रणभेरी बज चुकी है समूचे उत्तर प्रदेश में आरक्षण प्रकिया की रूप रेखा प्रस्तुत हो चुकी हैं, अखाड़े बाज मैदान में गाजे बाजे के साथ उतर चुके है।
गौरतलब है कि तैयारियां जोरों पर है, अपने-अपने जीत के दावे किए जा रहे है। इसी क्रम में आज नगर निकाय 2023 के अनपरा नगर पंचायत चुनाव के लिए व्यापारी नेता, समाजसेवी, एवम जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल दास गुप्ता ने अपने व्यापारी साथियों तथा नगर के विशिष्ट हस्तियों के साथ चुनाव प्रभारी नगर पंचायत अनपरा जगदीश बैसवार से उनके आवास पर मिलकर अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर नरेश गर्ग, संजीव मदान, रामचंद्र गुप्ता, विष्णु शंकर दुबे, लाल बाबू केशरी, रामप्रसाद, सतीश सिंह, शमशेर सिंह, अरविंद सिंह, गंगेश्वर सिंह, विपुल मोदनवाल, सरोज चौरसिया, राजकुमार जैसवाल, शिवकुमार जैसवाल, रमाकांत ठाकुर, अशोक कुमार मोदनवाल, बाबा उपाध्याय, आत्माराम उपाध्याय, प्रकाश सिंह, सतीश शर्मा, कामता प्रसाद केशरी, अशोक कुमार केशरी, ज्ञानेश सेठ, गौरव अग्रवाल, विकास बंसल, बाल गोपाल, सुरेंद्र भरूका, ब्रजबिहारी सिंह, मंतोष तीवारी सहित दर्जनों ब्यापारी व नागरिक मौजूद थे।