प्रमोद गुप्ता-(राबर्टसगंज)
सोनभद्र। जनपद की एकमात्र नगरपालिका परिषद राबर्ट्सगंज कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 20 जुलाई से 24 जुलाई तक कंटेंटमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है इस एरिया के अंतर्गत मुख्य चौराहे से पूर्व में सजौर गांव ,पश्चिम में बरकरा गांव, उत्तर में बिछी गांव, दक्षिण में ओरमौरा गांव तक समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानों को बंद रखने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। और जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए दवा, फल, सब्जी, किराना इत्यादि की दुकानों को जिला प्रशासन द्वारा होम डिलीवरी के लिए निर्धारित किया गया है। लेकिन सारे नियम कानूनों को ताक पर रखकर नई बस्ती रोड पर अवस्थित देसी शराब की दुकान नंबर -१ प्रतिबंधों के बावजूद भी खुला हुआ है। यहां पर शराब खरीदने वालों की काफी भीड़ लग रही है और दुकानदार द्वारा अंदर बैठा कर शराब पीने की सुविधा मुहैया कराई जा रही है, यहां पर शासन के निर्देशानुसार किसी भी प्रकार के सोशल डिस्टेंस, सेनीटाइजर, मास्क इत्यादि का प्रयोग नहीं होता है और तमाम , बाहर के लोग शराब पीने के लिए यहां पर आते हैं किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण यह पता नहीं चल पाता कि कौन कोरोना वायरस से संक्रमित है।
ऐसी स्थिति में स्थानीय निवासियों में यह भय बना हुआ है कि यहां शराब पीने वाले लोगों के कारण पूरा नगर कोरोना वायरस की चपेट में आ जाएगा। जबकि इस दुकान से चंद कदमों की दूरी पर 7 कोरोना पॉजिटिव के मरीज पाए जा चुके हैं। जनपद में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए जिले के आला कमान अधिकारी चिंतित है और संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर पालिका परिषद क्षेत्र कंटेंटमेंट एरिया घोषित कर दिया है। बावजूद इसके भी शराब के दुकानदार नियम कानून के विरुद्ध दुकानों को खोल रहा है। यह किसके आदेश से हो रहा है? यह जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है । दुकान के खुलने के कारण पूरे नगर में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बनी हुई है।