म्योरपुर संवाददाता
सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी आठ माह पूर्व मध्यप्रदेश के सिंगरौली जनपद में हुई थी,शादी के बाद युवती ने अपने पति को विश्वास में ले गरीबी की दुहाई दे अपने परिजनों को लाखों रुपए भेजवा दिए,साथ ही अपने भाई द्वारा स्वर्ण आभूषण ला पति से बेचवाती थी,इस बात की जानकारी जब पिता को हुई तो उसने बेटे को ऐसी क्रियाकलाप पर फटकार लगाते हुए मना कर दिया,जिससे आक्रोशित युवती ने घर में कोहराम मचा किराए का कमरा ले अलग रहने पर विवश कर दिया,पुनः भाई के आभूषण बेचवाने लगी जानकारी होने पर पिता ने पुत्र को फटकार लगा विराम लगा दिया जिससे परेशान युवती ने ससुर पर ही गंभीर आरोप लगा दिए गए ,कुछ दिनों बाद ससुराल से भग मायके आ पति सहित सास,ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कर दिया,साथ ही पुलिस अधिकारियों से शिकायतें कर परेशान किया जाने लगा,बहु के इस कृत्य से परेशान ससुर व पति ने थाने को प्रार्थना पत्र दे बचाव की गुहार लगाई गई है।