संदीप कुमार शर्मा-(अनपरा)
अनपरा। तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित संत फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य फादर बैप्टिस्ट डि’सूजा, प्रबंधक फादर लैंसी डि’कुन्हा, अध्यापक – अध्यापिकाओं, छात्र – छात्राओं और कर्मचारियों ने अपने – अपने घरों में योगाभ्यास करके अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया | इस मौके पर प्रधानाचार्य ने छात्र – छात्राओं को योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की | उन्होंने कहा कि योग से शरीर स्वस्थ और फुर्तीला रहता है। नियमित योग करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है।