Loading


1- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष/ सांसद राहुल गांधी जी के जन्मदिवस पर युवा कांग्रेस ने बांटा न्याय किट
2- मनरेगा में 200 दिनों का काम, 6 महीने तक 7500 रुपए ,लघु/सूक्ष्म उद्योग को बढ़ावा देते हुए जरूरतमंदों को मिले कारोना महामारी में न्याय
3- वर्तमान समय मे देश में सबसे ज्यादा बड़ी बेरोजगारों की संख्या

प्रमोद गुप्ता-(राबर्टसगंज)

सोनभद्र। आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व-राष्ट्रीय अध्यक्ष /सांसद माननीय राहुल गांधी जी का आज जन्म दिवस है इस अवसर पर सोनभद्र युवा कांग्रेस ने आज राबर्ट्सगंज वार्ड नंबर 07 में भारतीय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने गरीबों, जरूरतमंदों को न्याय किट बांटकर केंद्र सरकार से कारोन महामारी के बीच में गरीब, जरूरतमंद ,बेरोजगार ,असहाय इन सभी की आवश्यकता को देखते हुए न्याय की मांग किया । संगठन के जिला अध्यक्ष आशु दुबे ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस मांग करती है कि वर्तमान परिवेश में जो स्थिति है उसको ध्यान में रखते हुए बेरोजगारों,जरूरतमंदों को 7500 महीने देने का काम के सरकार करें ।ताकि उनका जीवकोपार्जन आसानी से चल सके ,कांग्रेस के समय मे जिस सोच के साथ मनरेगा लाया गया था आज वो सामने दिख रही है उसमें 100 दिन का रोजगार था उसको बढ़ाकर 200 दिन का रोजगार करने की मांग युवा कांग्रेस कर रहा है, लघु/सूक्ष्म उद्योग को बढ़ावा देते हुए उसमें लोगों को काम मिलने की व्यवस्था देने का कार्य केंद्र सरकार करे। वर्तमान समय मे बड़ी-बड़ी कंपनियां बंद होने के कगार पर हो गई हैं इस महामारी में कहीं जाने की स्थिति किसी की नहीं बन पा रही है इसको ध्यान में रखते हुए की उनका काम, उनका जीवन आसानी से चलता रहे ।वहीं जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश राम ने कहा कि हर वर्ग को साथ में लेकर गरीबों को ध्यान देते हुए सरकार को योजना लागू करनी चाहिए, विधानसभा राबर्ट्सगंज अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि युवा बेरोजगार है इसको ध्यान में रखते हुए न्याय करते हुए उनके रोजगार की व्यवस्था सरकार को तत्काल प्रभाव से करनी चाहिए , जिला सचिव दीपक कोहली ने कहा कि इस महामारी में सब को मिलकर काम करना चाहिए और हर व्यक्ति को सहयोग के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाना चाहिए ।

आशू दुबे ने कहा कि वर्तमान परिवेश में हमारा जनपद इस महामारी में बहुत बचा हुआ है , सुरक्षा की दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए चल रहा है हमारे जनपद में कॅरोना मरीज बहुत कम मात्रा में पाए गए हैं । युवा कांग्रेस भी लगातार जागरूक करने का काम रहा है, मास्क बांटने का काम भी चला रहा है , युवा कांग्रेस हमेशा कहता आया है कि वर्तमान समय में हमारे जनपद के डॉक्टर, पुलिसकर्मी, मीडिया के साथी ,सफाई कर्मचारी सारे लोग दिन -रात मेहनत करके इसमें सहायता कर रहे हैं । आगे भी हम लोग को मिलकर एक अच्छा उदाहरण पेश करना है। मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में जिला सचिव शान्तनु श्रीवास्तव, जावेद खान,चन्द्र कांत मिश्रा, जितेंद्र गुप्ता , वैभव उपस्थित रहे ।