(सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय)
सोनभद्र। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने वट सावित्री के मौके पर घरों में ही बरगद का पूजन किया एवं पर्यावरण को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का संकल्प भी लिया। कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए ज्यादातर सुहागिनों ने घर पर ही बरगद की पूजा अर्चना की। वहीं कई स्थानों पर सामूहिक रूप से भी वट वृक्ष का पूजन किया गया लेकिन वहां भी कोविड प्रोटोकॉल का सुहागिनों ने सख्ती के साथ पालन किया। वट सावित्री व्रत में बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में बरगद का वृक्ष पूजनीय माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, इस वृक्ष में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। इस वृक्ष की पूजा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। यही कारण है कि इस दिन बरगद के पेड़ की पूजा शुभ मानी जाती है। उन्होंने बताया कि सुहागिनों ने पर्यावरण को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का भी संकल्प लिया है। लंबी आयु के लिए शुद्ध वायु बहुत जरूरी है और यह शुद्ध वायु हमें पेड़ पौधों से ही मिल सकती हैं इसलिए सभी सुहागिनों ने ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का भी संकल्प लिया है।