Loading

सोनभद्र (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)

सोनभद्र। परिषदीय विद्यालयों में शत प्रतिशत छात्रों को ड्रेस उपलब्ध कराने की सुनिश्चितता के तहत प्राथमिक विद्यालय कनेटी में ड्रेस का वितरण किया गया। विद्यालय एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती सुमन देवी ने ड्रेस वितरण की शुरुआत करते हुए विद्यालय स्टाफ की प्रशंशा करते हुए चलाये जा रहे ऑनलाइन क्लासेज की तारीफ की। वार्ड मेम्बर रमेश मिश्र, व दूधनाथ द्वारा भी बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया। विद्यालय प्रधानाध्यापक व अटेवा ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेश द्वारा ड्रेस वितरण के बाद बच्चों को कोरोना से बचाव की पुनः जानकारी दी।
ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। ड्रेस वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिग के साथ बच्चों को खड़ा किया गया था। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, ग्रामीण व अभिभावकगण की गरिमामय उपस्थिति रही।