Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

पिपरी। जनपद सोनभद्र औद्योगिक क्षेत्रों के लिए अपने आप में मशहूर है पर इस बीच अगर वर्षो से पड़े चौराहे को अगर नई दिशा दे दी जाए तो उस क्षेत्र का रौनक और भी बढ़ जाती है। बिते दिनों बढौली चौराहे पर नया चौराहा बनाने की क्रियाकलाप से राबर्टसगंज चौराहा एक नया रूप देगा जिससे चौराहे की रौनक देखने को मिलेगी। मुख्यालय से तकरिबन 70 किमी दूर वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग स्थित पिपरी चौराहे को देखा जाए तो वो चहल-पहल नही दिखती, जिसको लेकर पिपरी चेयरमैन दिग्विजय प्रताप सिंह व नगर पंचायत के जेई ने चौराहे की कायाकल्प को लेकर चौराहे का निरीक्षण किया जिससे चौराहे को एक नई दिशा दी जा सके। बता दूं कि पिपरी के युवा चेयरमैन जब भी कोई कार्य करते है तो कुछ नया ही करने को सोचते है चाहे कोरोना संक्रमण से निपटने की बात हो या फिर जनता के हितो की बात हो जब करते है इनका अंदाज कुछ अलग ही होता है हाला की ये अपने कार्यो के लिए हरदम मशहूर रहते है। वही चेयरमैन ने कहां जनता के बदौलत ही आज हम कुछ करने के काबिल बने है। जनता के दुख-सुख में रहना व उनके कार्यो करना मेरा परम् कर्तव्य है।