विक्की यादव/रेणुकूट
आरोपी शाहगंज व अनपरा के थे निवासी
पिपरी। जनपद सोनभद्र की पिपरी व रेणुकूट पुलिस की बडी सफलता लगी हाथ। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व्दारा चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के निर्देश पर पिपरी थाना प्रभारी अजय कुमार व रेणुकूट चौकी प्रभारी शिव कुमार सिंह के संयुक्त तत्वाधान में मुखबिर की सूचना पर 2 नफर अभियुक्त को 30 ग्राम हिरोइन के साथ जैन टाकीज सिनेमा हाल रेणुकूट रेलवे स्टेशन के सममीप से अरविंद कुमार मौर्या पुत्र जगनारायण मौर्या निवासी इनम थाना शाहगंज व रामजग सोनी पुत्र भोला सेठ निवासी पूर्वी परासी थाना अनपरा को डिजिटल तराजू व हिरोइन संघ पकड एनडीपीएस के तहत जेल भेज दिया। वही थाना प्रभारी अजय कुमार ने जनता से आग्रह किया कि नशा जैसे अजारकतत्वों की कही भी खबर आपको मिले तो तत्काल पिपरी पुलिस को सूचित करे बताने वाले का नाम गुप्त रक्खा जायेगा।