Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

आज दिनांक 21 जून को पुरानी पेंशन बहाली हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम जनपद सोनभद्र में चलाया गया। जिसमें लगभग 500 पेंशन विहीन परिवारों से संपर्क कर उनकी स्थिति, परिस्थिति को जानने का प्रयास किया गया।कार्यक्रम में विशेष रुप से राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रदेश अध्यक्ष कांति सिंह व प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र के जिलाध्यक्ष योगेश पांडे ने बताया की जब तक पुरानी पेंशन को बहाल नहीं हो जाता तब तक यह संवाद व संघर्ष जारी रहेगा ।
उन्होंने कहा की इस तरह का जन जागरूकता अभियान लगातार चलाया जाएगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र के संगठन मंत्री शशांक चतुर्वेदी ,नवीन गुप्ता, उपाध्यक्ष गणेश पांडे, मंडल अध्यक्ष मनोज पांडे ,महेंद्र यादव, राजेश सिंह ,महामंत्री आई पी सिंह, विशिष्ट बीटीसी एसोसिएशन से रविंद्र कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।