विक्की यादव रेणुकूट
— पिपरी पुलिस व क्षेत्राधिकारी पिपरी की बड़ी कामयाबी
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी पिपरी आशीष मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना पिपरी व एसओजी सर्विलांस टीम द्वारा अपने प्रभावी आसूचना संजाल के इनपुट से मंगलवार की सुबह लगभग 8.20 बजे रेलवे कॉलोनी ग्राउण्ड पिपरी से 3 नफर अभियुक्त व 3 नफर अभियुक्ता को 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोईन जिसकी कीमत 80 लाख रूपए व हेरोईन बिक्री के पास 60 हजार नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिपरी में मु0अ0सं0-152/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है वहीं पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि यह हेरोईन लखनऊ से अभियुक्त मोहम्मद शोऐब लेकर आया था जिसे हम आपस में बांटकर पास के गांवो व मोहल्लों में अधिक दामों पर बेचते हैं। यह कार्य हम लोग पहले भी कई बार किये हैं तथा पहले भी जेल जा चुके हैं।