Loading

प्रमोद गुप्ता-(राबर्टसगंज)

सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के पुलिस नोडल अधिकारी श्री बृज भूषण, अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा जनपद सोनभद्र के भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 18.07.2020 को जनपद में आगमन के अवसर पर सर्वप्रथम सर्किट हाउस, लोढ़ी, टोल प्लाजा राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में गार्द की सलामी लिया गया। इसके बाद एडीजी महोदय द्वारा पुलिस लाइन प्रस्थान कर जनपद के अभियोजन शाखा के संयुक्त अभियोजन अधिकारी/वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी एवं समस्त अभियोजन अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी किया गया।

तत्पश्चात एडीजी महोदय द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी किया गया। गोष्ठी में अपराध एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जनपद में घटित अपराध भादवि/निरोधात्मक कार्यवाही का तुलनात्मक 03 वर्षीय अपराध के आकड़े, लूट, चैन स्नैचिंग/हत्या/पास्को एक्ट/वाहन चोरी एवं नकबजनी के अपराधों मे की गयी कार्यवाही, शरीर सम्बन्धी अपराधों की रोकथान के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही, साम्प्रदायिक अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही, गोकशी एवं गोवंश तस्करी की घटनाओं में गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही या प्रस्तावित कार्यवाही, अनावरण हेतु शेष डकैती,लूट,हत्या, बलात्कार एवं फिरौती हेतु अपहरण के अपराधों का विवरण, पुलिस मुजहमत के विवेचनाधीन अपराधों में कृत कार्यवाही का विवरण, नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 से सम्बन्धित लम्बित विवेचनाओं का विवरण, अपराधियों की खोली गयी एच0एस0 का संख्यात्मक विवरण, पंजीकृत कराये गये गैंगों का संख्यात्मक विवरण, पुरस्कार घोपित अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही का विवरण, आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही का विवरण, उ0प्र0 गिरोहबन्द अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही का विवरण,

सर्राफा व्यावसायिओं के विरूद्ध घटित घटनाओं में कृत कार्यवाही का विवरण, गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही का विवरण, रासुका के अन्तर्गत कार्यवाही का विवरण, टाप 10 अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही का विवरण, पंजीकृत माफियाओं के विरूद्ध की गयी कार्यवाही का विवरण, दुर्दान्त अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही का विवरण आदि विषयों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा वर्तमान समय में नोवेल कोरोना वायरस-2019 के संक्रमण से बचने हेतु गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले समस्त अधिकारीगणों द्वारा मास्क धारण करते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन किया गया एवं आवश्यतानुसार सेनैटाइजर का प्रयोग भी किया गया। इस गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र सहित अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/ऑपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी, जनपद के समस्त अभियोजन अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें ।

इसके उपरान्त एडीजी महोदय द्वारा पुलिस लाइन बैरक का जायजा लेते हुये पुलिस लाइन, मुख्य गेट पर स्थापित कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया। साथ ही साथ एडीजी महोदय पुलिस लाइन से प्रस्थान करके थाना राबर्ट्सगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना राबर्ट्संगज परिसर का जायजा लेते हुये बैरक, थाना कार्यालय तथा थाना पर स्थापित कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। तत्पशचात एडीजी महोदय द्वारा कंटेनमेंट जोन बढ़ौली चौराहा का भी निरीक्षण किया गया।