सोनभद्र कार्यालय
1- संचार क्रांति के जनक राजीव गांधी जी
2-राबर्ट्सगंज व घोरावल विधानसभा में होंगे वृक्षारोपण
सोनभद्र। भारतीय युवा कांग्रेस का 9 अगस्त स्थापना दिवस से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री निवासन पी0वी0वेंकटेशन जी द्वारा चलाए जा रहे अभियान “आजादी मेरा अभिमान” में कल राजीव गांधी जी की 76 वी जयंती पर सोनभद्र युवा कांग्रेस राबर्ट्सगंज व घोरावल विधानसभा में कुल 151 पेड़ों का करेगा वृक्षारोपण । युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि मौजूदा समय में वृक्षों की कटान बहुत ज्यादा हो चुका है और वृक्ष हमें संतुलित वातावरण से लेकर बरसात तक की व्यवस्था मुहैया कराते हैं इसलिये हर व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए । राष्ट्रीय कार्यकारिणी के तनु यादव ,विनीत कंबोज, मिलिंद गौतम, मनीष चौधरी और अपने प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस कनिष्क पांडे जी के द्वारा कल पूरे प्रदेश के अंदर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती पर पूरे देश में पेड़ लगाए जाएंगे । इसी को लेकर सोनभद्र युवा कांग्रेस राजीव गांधी की जयंती पर 151 वृक्षारोपण करेगा ।उसी की तैयारी को लेकर आज युवाओं को बीच वृक्ष बांटे गए । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में राबर्ट्सगंज विधानसभा अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा जी ,राबर्ट्सगंज से ब्लॉक अध्यक्ष अंशु मद्धेशिया, चतरा ब्लॉक अध्यक्ष राजेश पासवान, घोरावल विधानसभा महासचिव प्रदीप चौबे ,राहुल भारती, चंद्रकांत मिश्रा , रमेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।