संजय चेतन चोपन
चोपन। बता दे की ओबरा में देव दिवाली महोत्सव में जाते हुए अरविंद अकेला जी को चोपन के श्याम लॉज पर भारत भूमि ग्रुप के डायरेक्टर शमशाद अहमद ने अपनी पूरी टीम के साथ अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर अरविंद अकेला जी को स्वागत किया इसमें चोपन के प्रेस पदाधिकारी की भी उपस्थित हुए प्रेस को समय देते हुए बताया की सोनभद्र में अपने कई फिल्मों के शूटिंग के बारे में और अपने सोनभद्र से लगाव के बारे में कल्लू जी ने बताया इसे जानकर उनके फैंस ने खुसी जाहिर की साथ में सेल्फी वह फोटो लेकर काफी गदगद हुए इस मौके पर इसरार अहमद, बबलू करंट ,प्रतीक मिश्रा ,जी रसिया , राजेश जी,चिन्टू पांडेय , मनोज दीक्षित ,जी अनमोल विनीत अग्रवाल ,वह अरविंद अकेला के फैंस उपस्थित रहे।।