सोनभद्र कार्यालय/7007307485
रेणुकूट/सोनभद्र। आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा नगर पंचायत भवन मेंआयोजित पोषण माह का शुभारंभ सोमवार को नगरपंचायत अध्यक्ष निशा सिंह ने फीता काट कर किया उपास्थित कार्यकत्रियों को संम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि शासन की मंशानुरुप जरूरत मन्द माँ एवं बच्चो भरपूर पोषण युक्त आहार वितरित करना सुनिश्चित करने का प्रयास करे ताकि उन्हे भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट,प्रोटीन एवं खनिज लवण युक्त भोजन मिले इसके लिये लोगो को जागरुक किया जाये । उन्होने यह भी कहा कि उनके स्तर पर जो भी सहयोग जरुरी होगा मिलता रहेगा ।इस अवसर पर उन्होंने कार्यालय परिसर में बहुपयोगी आयुर्वेदिक पौधा सहिजन का पौधरोपण भी किया।
इस मौके परशशिप्रभा राय,पन्ना,रीना, अनिता सिंह,अनिता गुप्ता,सविता देवी,गीता देवी,आरती शर्मा एवं माया देवी इत्यादि उपास्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन नीतू सिंह ने किया।