सोनभद्र (प्रमोद गुप्ता)। घोरावल ब्लाक के सरौली गाँव के निवासी युवक मंगल दल के संरक्षक आलोक मिश्रा की पुत्री श्रुति मिश्रा ने कागज ट्रेन बनाकर अपने कला का प्रदर्शन कर मिशाल पेश किया।
आपको बताते चले कि अभी श्रुति मिश्रा कक्षा नौंवी की छात्रा है। वही युवक मंगल दल के जिलामहामंत्री मनोज कुमार दीक्षित ने बताया कि ऐसे प्रतिभावान छात्र छात्राओं के प्रतिभा को निखारने की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से जिलाप्रशासन द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है। उसी प्रकार से छात्र छात्राओं का कलाकृति सम्मेलन कराकर प्रतिभावान बच्चों का चयन करके जिला स्तर पर सम्मानित किया जाय जिससे उन बच्चों का मनोबल बढ़ सके और स्वयं के प्रतिभा का पहचान कर सके।
इस मौके पर शिला मिश्रा अनिता मिश्रा रतन मिश्रा इत्यादि लोग मौजूद रहे।