सोनभद्र (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)
★परिषदीय विद्यालयों में अनलॉक-4 के नियमों के पालन के संदर्भ में दिया ज्ञापन
★कहा सचिव आदेश के विरुद्ध बुलाये जा रहे विद्यालयों में शिक्षक
सोनभद्र उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग में भारत सरकार व राज्य सरकार की कोविड-19 गाइड लाइन का अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सोनभद्र को दिया।अशोक सिंह ने कहा कि शासन के द्वारा निर्गत कोविड-19 के सम्बन्ध में अनलॉक-1, अनलॉक-2, अनलॉक-3 व अनलॉक -4 की गाइड लाइन पर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालयों में जुलाई 2020 से ही उलंघन किया जा रहा है।बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्रदेश के शिक्षकों को लगातार विद्यालय बन्द होने के आदेश के बावजूद भी विद्यालयों में बुलाया जा रहा है जिस कारण सैकड़ों शिक्षक कोरोना संक्रमित हो रहे हैं तथा कुछ शिक्षकों की इस महामारी के कारण मृत्यु भी हो चुकी है।मृत्यु की दशा में मृतक परिवार को कोरोना से सम्बन्धित बीमा की बीमित राशि भी नही दी गयी।इस मौके पर अटेवा जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य, अटेवा मण्डलीय मंत्री रामगोपाल यादव, अटेवा जिला संयुक्त मन्त्री सौरभ कार्तिकेय, प्राथमिक शिक्षक संघ घोरावल अध्यक्ष शिवशंकर, अखिलेश सिंह गुंजन, ददन प्रसाद, दीपक गुप्ता व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।