राजारा /म्योरपुर
सोनभद्र। म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम परनी से हर होरी मोड़ तक बने पक्की सड़क पहली बारिश होते ही उखाड़ना शुरू हो गया जबकि यह रोड अभी बने तीन माह भी नहीं हुआ है कि उखाड़ना शुरू हो गया है जबकि चलने वाली इस रोड पर क्षेत्र के लोगों ने काफी खुशी जाहिर की थी कि यह रोड बहुत दिनों के बाद पक्का बन गया जिससे चलने में हम लोगों को आसानी होगी लेकिन ठीक उसका उल्टा हुआ पहली बारिश होते ही उखड़ना शुरू हो गया जबकि यह लापरवाही ठीक दार द्वारा काफी आंतरिक रूप से की गई है अभी तीन माही नहीं हुआ की उखड़ना शुरू हो गया जबकि अभी वर्षा पूरा दिन बाकी है । इस तरह से इस रोड को बनाए हुए ठेकेदार को फिर से विस्तार पूर्वक बनवाए जाने की परनी गांव व हरहोरी के गांव के लोगों ने जिलाधिकारी से मांग किए हैं।