Loading

राजाराम /म्योरपुर

सोनभद्र। म्योरपुर थाना अंतर्गत जामपानी के खेतारी टोले के समीप दो दर्जन से अधिक लोगों से भरी टाटा मैजिक पलट गई जिसमें 13 लोग घायल हो गए स्थानीय लोगों द्वारा 108 और म्योरपुर पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी गई सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस व म्योरपुर पुलिस घायलों को तुरंत म्योरपुर सीएचसी ले आई जहां उपस्थित डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव द्वारा तुरंत प्रथम उपचार किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार नवाटोला गांव से दुद्धी थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव के ढोलपाथर गांव में शुक्रवार को बारात आया था आज बारातहंसी खुशी वापस हो रही थी कि खेतारी के पास अचानक मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे मैजिक में सवार विजय कुमार पुत्र रामलाल 18 वर्ष, राजेंद्र पुत्र देवलाल 12 वर्ष, मुन्नालाल पुत्र राम सुंदर 10 वर्ष, सर्वजीत पुत्र राम रूप 10 वर्ष, राम सिंह पुत्र सर्वजीत निवासी जामपानी, बंशलाल पुत्र राम सिंह 30 वर्ष, राकेश पुत्र नेत्र लाल 10 वर्ष, सुनील पुत्र ब्रह्मदेव 10 वर्ष, मनोज पुत्र दरोगा 14 वर्ष, मुनेश्वर पुत्र दयाशंकर 30 वर्ष, जय सिंह पुत्र राम लखन 30 वर्ष, नवा टोला लालमन पुत्र रामप्रसाद 23 वर्ष बलियारी घायल हो गए इलाज कर रहे डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि तेरह घायलों में से नौ का इलाज सीएचसी में चल रहा है चार लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।