रोशन/अनपरा
अनपरा,सोनभद्र। बीजेपी के नव नियुक्त जिलाध्य्क्ष नंदलाल गुप्ता का अनपरा मे हुआ भव्य स्वागत अनपरा जैन काम्प्लेक्स में अनपरा मण्डल के मण्डल अध्य्क्ष प्रमोद शुक्ला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी से किया स्वागत इस कार्यक्रम में नव नियुक्त जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने कहा बीजेपी ने जो पुनः मुझ पर विश्वास जताया है और पुनः बड़ी जिम्मेदारी दी है उसे पूर्ण रूप से निभाउंगा और बीजेपी के एक एक कार्यकर्ताओ की व उनके द्वारा किसी भी समस्या के समाधान के लिये प्रयास करता रहूंगा स्वागत कार्यक्रम मे बीजेपी वरिष्ठ नेता के सी जैन ने माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर नव नियुक्त जिलाध्य्क्ष का स्वागत किया और बधाई प्रेषित किया अनपरा मण्डल के अध्य्क्ष प्रमोद शुक्ला ने कहा ऐसे जिला अध्य्क्ष के सानिध्य में पुनः कार्यकर्त्ता का अवसर मिलना एक एक कार्यकर्ता के लिए गर्व का विषय है। कार्यक्रम का संचालन बीजेपी जिला मंत्री किसान मोर्चा प्रथम श्रीवास्तव ने किया। इस कार्यक्रम में अनिल सिंह गौतम,अभिषेक विश्वकर्मा संजय तिवारी,कृष्णा सिंह,प्रभाशंकर मिश्रा,मनीष श्रीवास्तव,बंशी बैसवार,प्रमोद शुक्ला बाबा,सरजू बैसवार,आकाश पांडेय,राजमोद शुक्ला,ऋतुराज मौर्य,अरुण दुबे,पंकज मौर्य,सुमित सोनी,रामनरेश यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
