राजाराम/ सोनभद्र
सोनभद्र। म्योरपुर थाना अंतर्गत पड़री ग्राम पंचायत की खंता टोला में गुरुवार को बेल के पेड़ के नीचे निर्भया यादव पुत्र स्वर्गीय दिलबर की संदिग्ध अवस्था में मिली थी मृतक का पड़ोसी बृजेश मोहन से धारा 20 की जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा था ग्रामीणों की मानें तो जमीन को रामकिशुन यादव ने चार से पांच वर्ष पूर्व बेच दी जोधा राम जो धारा 20 की थी जिस जमीन पर विवाद होने से हैंड पाइप लगाने गई मशीन को भी रोकने का प्रयास किया गया लेकिन विवाद बढ़ता गया। जो मृतका के बेटे ने तहरीर म्योरपुर पुलिस को दी तथा उसके तहरीर पर पुलिस ने 41/ 20 धारा 34, 302, 147, 452, 323, 504 आईपीसी रामकिशन पुत्र शिवनंदन बृजमोहन पुत्र रामसहाय अमर के सुपुत्र बृज मोहन योगेश पुत्र बृजमोहन अशोक पुत्र रामकिशोर सरोज पुत्र रामकिशोर लालबाबू पुत्र रामकिशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है थाना अध्यक्ष रमेशचंद्र बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम दो डाक्टरों के पैनल द्वारा कराई जा रही है मौत जिन कारणों से हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा उन्होंने बताया कि विवेचना चल रही है जो तथ्य सामने आएंगे उसी के हिसाब से आगे कार्रवाई की जाएगी।