Loading

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। यूपी पुलिस में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात राहुल श्रीवास्तव को ब्यूरोक्रेट्स इंडिया संस्था द्वारा प्रदेश के बेस्ट पुलिस अधिकारी के रूप में विगत दिनों सम्मानित किया गया। राहुल श्रीवास्तव वर्तमान में ए एस पी ए टी एस/ मीडिया सेल है। सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस की दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उनकी सराहना भी की गई है। इनकी साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, आदि को बॉलीवुड सेलिब्रिटी से जोड़ कर लोगों को जागरूक करने की उनकी मुहिम खास लोकप्रिय रही है। बता दें कि राहुल श्रीवास्तव का लालन-पालन सोनभद्र जिले के हैनीमैन कहे जाने वाले इनके नाना डॉक्टर जयराम लाल श्रीवास्तव के यहां हुआ है। सम्मानित हुए एएसपी राहुल श्रीवास्तव के मामा वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर कुसुमाकर श्रीवास्तव ने बताया कि यह सोनभद्र के लिए गौरव की बात है कि इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सोनभद्र जिले के मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज से प्राप्त की है।और देशभर के 22 ऐसे अधिकारियों की श्रेणी में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में तैनात रहते हुए देश की सेवा के लिए प्रशासनिक कार्य किए हैं। ‌इनके सम्मानित होने पर वरिष्ठ पत्रकार एवं रामायण कल्चर मैपिंग योजना के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सदस्य दीपक कुमार केसरवानी, मधुरिमा साहित्य गोष्टी के निदेशक अजय शेखर, लोकवार्ता शोध संस्थान के सचिव डॉ अर्जुनदास केसरी आदि साहित्यकारों, पत्रकारों, समाजसेवियों ने हर्ष व्यक्त किया है।