(सोनभद्र कार्यालय)
रेणुकूट(सोनभद्र)। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत मानवाधिकार सुरक्षा एंव संरक्षण आर्गनाइजेशन जिला सोनभद्र की टीम ने पिपरी नगर पंचायत मे स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रांगण मे बने छठ घाट तालाब मे एकत्रित बरसाती पानी एंव कूडे़ कचरे के लगे ढेर को जिससे मंदिर प्रांगण में पूजा पाठ करने आने वाले दर्शनार्थीयो को परेशानी हो थी की साफ सफाई किया एवं तालाब मे जमे बरसाती पानी के निकासी हेतु उचित व्यवस्था भी करवाई
इस मौके पर जिला अध्यक्ष संदीप कुमार साह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज सिंह भृगुवंशी, जिला महामंत्री आसिफ अहमद, जिला सम्पर्क सचिव श्याम शंकर गुप्ता, समाज कल्याण अध्यक्ष अरूण कुमार मिश्रा जी एंव मंदिर के पुजारी जी उपस्थित रहे।