Loading

राजाराम/म्योरपुर

सोनभद्र। म्योरपुर थाना अंतर्गत ग्राम परनी में एक मासूम बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म बच्ची के पिता ने तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार पुलिस तहरीर पाते हैं जांच में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शेषमन की पुत्री 5 वर्षीय को एक युवक ने मिठाई खिलाने के बहाने बुलाकर अपने घर में ही उसके साथ किया दुष्कर्म बच्चे रोते बिलखते अपनी आपबीती मां-बाप को बताई । तत्काल सी ओ दुद्धी एवं थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह भय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी एवं युवक अनुज कुमार उम्र 17 वर्ष पुत्र राजेश ग्राम परनी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या54/20धारा376 (2‌)1,376AB,व5m/6पास्को के तहत पंजीकृत कर कार्यंवाही की जा रही है।