Loading

सोनभद्र कार्यलय

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के छात्र नेता सुल्तान कुरैशी ने कहा वर्तमान में बीजेपी सरकार के जनपद सोनभद्र मे चार विधायक और दो राज्य सभा सासंद है फिर भी सोनभद्र मे कोई विकास नही। अगर विकास की बात उनसे कहा जाता है तो वर्तमान सरकार के संसाद विधायक कोरोना का नया बहाना बता कर सिमट जाते है। अगर यही रवईया रहा तो पंचायत चुनाव एवं बंगाल के चुनाव जैसे हार का समाना बीजेपी को करना पड़ा है उसी तरह यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी हारेगी। समाजवादी पार्टी इस बार आगामी विधानसभा चुनाव 2022 पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही हैं।