सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय
रेणुकुट(सोनभद्र)। मन्डलायुक्त विन्धयाचल मिर्जापुर डाक्टर मुथुकुमार स्वामी बी जी के वृहद्ध वृक्षारोपण के निर्देशन को सफल बनाने के क्रम मे क्षेत्रीय वनाअधिकारी रेणुकुट श्री राधवेन्र्दर जी द्धारा हिन्डाल्को वैगन ट्रिपलर परिवार को तीस छाया दार एव फलदार पौधे प्रदत किये गये इन सभी पौधो को म्योरपुर रोड रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित प्लेटफार्म के किनारे एव रनटोला गाँव मे लोगो के घरो के सामने लगाया।
गया,साथ ही इन पौधो को सुरक्षित रखने के लिये उचित प्रयास करने के लिये लोगो को जिम्मेदारी दी गई,इस कार्यक्रम मे ओकार नाथ पान्डेय,सन्तोष त्रिपाठी,कृष्ण प्रताप सिह,उपेन्र्दर यादव,सुधीर तिवारी,ज्ञान सिह,लक्ष्मन खरवार,रामलाल खरवार,लालशाह खरवार,पुरुर्षोत्म खरवार आदि लोग शामिल थे,म्योरपुर रोड के स्टेशन मास्टर जितेन्र्दर जी और उनकी पुरी टीम वृक्षारोपण कार्य को सफल बनाने मे सराहनीय सहयोग दिया।