Loading

किशन पाण्डेय/सोनभद्र

रेणुकूट। विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब रेणुकूट द्वारा रोटरी3120 डिस्टिक ग्रांट 21/ 22 के द्वारा प्रदत बाइसिकल डिस्ट्रीब्यूशन का आयोजन रोटरी बाल शिक्षा निकेतन स्कूल रेणुकूट में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के योग शिविर में 4 लड़कियों को साइकिल वितरण किया गया तथा साथ ही साथ योगा गुरु के द्वारा योगा सिखाया एवम् कराया गया जिसमें रोटरी taikawando के बच्चे एवं रोटरी सदस्यों द्वारा योग दिवस पर योगा किया गया।

तत्पश्चात उपस्थित सभी जनों को फल एवं पानी की बोतलें तथा फ्रूट जूस प्रदान किया गया जिसमें पूर्व अधक्षा डॉ प्रेमलता एवं पूर्व सचिव हेमंत लोड़ा का विशेष योगदान रहा जिनके प्रयास से बच्चियों को साइकिल वितरण हो पाया । योग शिविर के साथ साथ बच्चों के द्वारा नृत्य का भी आयोजन किया गया जोकि काफी उत्साह से भरा था उपस्थित सदस्यों में प्रेसिडेंट आदित्य पांडे , पूर्व प्रेसिडेंट शशि तिवारी रोटेरियन संजय रूंथला रोटेरियन राकेश पाठक रोटेरियन संतोष यादव ,सचिव मनीष सिंह उपस्थित रहे तथा सभा के आयोजन के अंत में सचिव मनीष सिंह जी ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया तथा बच्चो को पुरस्कार वितरण किया गया और उपस्थित सभी जनों को फल मिष्ठान का वितरण किया गया।

साइकिल पाकर बच्चियों के चेहरों पर एक अलग से मुस्कान थी जोकि उनके आत्मनिर्भर होने के प्रयास में अग्रसर हो रही थी
रोटरी डिस्टिक 3120 के द्वारा प्रदत्त साइकिल बच्चियों को Rotary के 4way के तहत दिया गया है।