Loading

विक्की यादव/सोनभद्र

सोनभद्र। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा ने गुरुवार को राजभवन लखनऊ में जाकर मुलाकात की, राज्यपाल को स्मृति चिह्न भेंट करने के पश्चात अपनी क्रिकेट संबंधित रोजगार के लिए फ़ाइल राज्यपाल के समक्ष रखा 2015 एशिया कप विजेता के लिए एवं क्रिकेट में उपलब्धियों को देख कर राज्यपाल बहुत प्रसन्न हुईं एवं शुभकामनाएं दीं । उन्होंने फ़ाइल को रखते हुए सहयोग का पूरा भरोसा दिलाया । बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी लव वर्मा रोजगार के लिए लगभग 8 वर्षों से भटक रहे हैं किन्तु कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्रियों को फ़ाइल देने के बाद आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलने का बहुत प्रयास किया किंतु निराशा ही हाथ लगी । इसके बाद लव वर्मा राज्यपाल से मिलने के लिए 3 माह पूर्व आवेदन किया था किंतु कोविड के कारण समय नहीं मिल पा रहा रहा था लेकिन जैसे ही स्थिति सामान्य हुई 17 अप्रैल को राजभवन से फ़ोन पर उन्हें राज्यपाल से मिलने के लिए समय दिया गया । राज्यपाल को फ़ाइल देने के बाद अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा की उम्मीदें एक बार फिर जग उठीं हैं ।